




बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा के क्षेत्र मे बीकानेर के युवा शहर का नाम रोशन करते आ रहे है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मेडिकल एज्यूकेशन मे भी डॉ. गुंजन सोनी एवं डॉ. सोनाली धवन की पुत्री कृति सोनी ने यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामीनेशन में सफलता अर्जित की है। इसमें कृति का चयन इंटरनल मेडिसिन मे हुआ है।
डॉ. सोनी ने बताया की पूरे विश्व में यह परीक्षा सिर्फ 5000 विद्यार्थी ही पास करते हैंं। चयन प्रक्रिया 6 से 7 घंटे के साक्षात्कार एवं 18 घंटों की लिखित परीक्षा से पूरी होती है। इसमें चयन से कृति सोनी संयुक्त राज्य अमेरिका में मेडिकल लाइसेंस प्राप्त कर प्रेक्टिस कर पायेगी। यह परीक्षा तीन चरणों मे समाप्त होती है। कृति का चयन इंटरनेशनल लेवल पर मेडिकोज की डिग्री लेने की इच्छा रखने वालो के लिए प्रेरणादायक है। इंटरनेशनल मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए यह उपलब्धि विशेष महत्व रखती है। कृति के इस चयन पर परिवार और दोस्तों मे ख़ुशी का माहौल है।





