







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की विदाई हो रही है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क हो गया है। तेज धूप से गर्मी का अहसास बढ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर के दिन और रात सबसे ज्यादा गर्म है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक बारिश बांसवाडा के कुशलगढ में 74 मिलीमीटर दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।
विभाग के अनुसार, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आज हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इन संभागों में 30 सितम्बर तक बारिश की संभावना है।



