बीकानेर abhayindia.com आर्टिस्ट संस्था के रंगकर्मी कलाकार आयुष मोदी 24 जून से प्रसारित हो रही वेब सीरिज ‘कुरुक्षेत्र’ में नजर आएंगे। संस्था के प्रचार मंत्री अमित पारीक ने बताया कि आयुष मोदी इस वेब सीरिज मेें सीबीआई ऑफिसर मंथन पंडित की भूमिका कर रहे हैं।
वहीं इस वेब सीरिज की लीड रोल जानी-मानी अभिनेत्री रोहणी हटकड़ी निभा रही है। आयुष मोदी इससे पहले फिल्म बादशाह, मणिकर्णिका सहित कई सीरियल और एड में काम कर चुके हैं। आयुष की उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष दलीप सिंह भाटी, शंकर सेवग, विनोद पारीक, पंकज व्यास ने प्रसन्नता व्यक्त की है।