Friday, January 3, 2025
Hometrendingबीकानेरी होली : फागणियां फुटबाल की तैयारी शुरू, इस बार ये होगा...

बीकानेरी होली : फागणियां फुटबाल की तैयारी शुरू, इस बार ये होगा आकर्षण…

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेरी होली की मस्ती से भरपूर ‘फागणियां फुटबॉल’ मैच 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस बार आयोजन में कई नए आकर्षक होंगे। आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणियां फुटबाल आयोजन समिति की मीटिंग आज संरक्षक रामकिशन आचार्य के निर्देशन में हुई। इसमें फागणियां फुटबॉल मैच 17 मार्च को आयोजित करनेे का निर्णय लिया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि फागणियां फुटबॉल मैच दोपहर चार बजे धरणीधर खेल मैदान में आयोजित किया जाएगाा। इसमें विचित्र वेशभूषा पहन कर स्वांग बने महिलाओं तथा पुरूषों की टीमों के बीच में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।

अलर्ट : पुलवामा से भी बड़ा हो सकता है एक और आतंकी अटैक, नौ सेना प्रमुख ने कहा…

फिर तेजी से दौड़ी ‘तबादला एक्सप्रेस’, अब पुलिस अफसरों के तबादलों की सूची हुई जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular