बीकानेर abhayindia.com हवा में हल्की गुलाबी ठंडक। गुलाब की महक के साथ उड़ती गुलाल के बीच मां नागणेचीजी को धोक लगाते लोग। हर्षित होकर एक-दूसरे के माथे पर गुलाल का तिलक लगाते महिला ओर पुरुष। ये नजारा गुरुवार शाम को नागणेचीजी मंदिर में नजर आया। शहर के पवनपुरी स्थित नागणेचीजी मंदिर में शाकदवीपीय समाज के खेलनी सप्तमी उत्सव के साथ ही होली का आगाज हो गया है।
मंदिर में ही नगाड़े से एक दो ढाई और एक दो साढ़े तीन ताल के साथ ही चलत, चिलावड़ा और ढोर लय की उल्लास भर देने वाली धमक के साथ पारंपरिक पोशाक और पचरंगी पाग पहने पुरुषों की बुलंद पर सधे सुरों के साथ हंस चढ़ी मां आय भवानी… भजन की तान के साथ-साथ मेहंदी, पन्नों, रंग मोंडलो, मुजमोनी के साथ ही रम्मतों में गाए जाने वाले फाग गीतों की सुर लहरियां हर किसी को रोमांचित कर रही थी। लगातार चल रही प्रस्तुतियों और परंपरागत शैली में गाए जाने वाले इन फाग गीतों के गाए जाने के अनूठे अंदाज को सुनते समझते और गीतों की स्वरलहरियों में खुद को एकमेक करते लोगों और युवाओं का हुजूम देखने लायक है।
बीकानेरी होली : मोहता चौक में मंगल को होगा ये अजब-गजब महोत्सव…
गोकुलधाम में आयोजित ’उमंग’ में बिखरी बीकानेरी होली की ऐसी निराली छटा…
बीकानेर में होली की संस्कृति पर भारी नजर आ रही “डिजिटल पाटेबाजी”