Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : गाड़ी पलटने से युवक की मौत, पांच जने घायल

बीकानेर : गाड़ी पलटने से युवक की मौत, पांच जने घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जेएनवीसी थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार मोटेरो गाड़ी छह जने सवार होकर स्‍वर्ण जयंती कॉलोनी की तरफ जा रहे थे। रास्‍ते उनकी गाड़ी पलटा खा गई। गाड़ी में सवार गांधी कॉलेानी क्षेत्र निवासी समरवीर सिंह की मौत हो गई। हादसे में सुभाषपुरा निवासी एकलव्य शर्मा, इन्द्रा कॉलोनी निवासी सौभाग्य सिंह, जवाहर नगर निवासी हिमांशु गोदारा, व्यास कॉलोनी निवासी वैभव गुप्ता तथा राजेन्द्र गोदारा घायल हो गए।

राजस्‍थान : तीन दिन तक जर्राजर्रा ठिठुरेगा, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। शीतलहर के साथ ही पारे में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। इसी बीच, फतेहपुर में न्‍यूनतम तापमान एक ही रात में 6.8 डिग्री तक नीचे गिर गया है। फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान माइनस 1.6 डिग्री पहुंच गया। इससे फसलों के साथ मिट्टी पर भी ओस की बूंदें जम गई।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है।

इसी तरह 18 दिसंबर को सीकर व झुंझुनूं में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीत लहर तथा जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है। इसी तरह 19 दिसंबर झुंझुनूं व सीकर जिलों में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर और बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीतलहर चलेगी। वहीं, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर चलेगी। इसी तरह 20 दिसंबर को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular