Sunday, May 19, 2024
Hometrendingजनता की अदालत में गहलोत सरकार दोषी, सजा 2023 में मिलेगी!

जनता की अदालत में गहलोत सरकार दोषी, सजा 2023 में मिलेगी!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल को काला अध्याय बताते हुए कहा है कि जनता की अदालत में राजस्थान की गहलोत सरकार सीधेसीधे दोषी है। जनता 2023 में इसकी सजा कांग्रेस सरकार को देगी।

प्रदेश अध्‍यक्ष पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा यह शर्मनाक है कि पीसफुल स्टेट को कांग्रेस सरकार ने अपराधों की राजधानी बना दिया। राजस्थान जिस तरक्की का हकदार था, उससे महरूम रहा। तीन साल तक राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और सरकार अंदरूनी कलह और झगड़े में उलझी रही। पिछले 3 साल में 5 हजार से ज्यादा रेपगैंगरेप और 6.50 लाख से ज्यादा मुकदमे राजस्थान में दर्ज हुए। 20 हजार से ज्यादा मामले दलितों और वंचितों से जुड़े हैं। जबकि कांग्रेस की यह सरकार अपने आप को उस वर्ग की हितैषी मानती थी।

पूनिया ने कहा इस सरकार की शुरूआत ही अंदरूनी कलह से हुई। राजभवन में दोदो मुख्यमंत्रियों के नारे लगे। मंत्रिमंडल गठन, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे और सचिवालय के कमरों को लेकर झगड़ा हुआ। उसके बाद कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह हमारे घर का झगड़ा है। लेकिन उसके घरलू झगड़े का असर राजस्थान की गवर्नेंस पर पड़ा।

उन्‍होंने कहा कि सरकार को जश्नउत्सव मनाने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने चुनाव से पहले किसान कर्जामाफी का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। हाल ही राहुल गांधी जयपुर आकर चले गए, लेकिन कोई घोषणा नहीं की।

राजस्‍थान : तीन दिन तक जर्राजर्रा ठिठुरेगा, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। शीतलहर के साथ ही पारे में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। इसी बीच, फतेहपुर में न्‍यूनतम तापमान एक ही रात में 6.8 डिग्री तक नीचे गिर गया है। फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान माइनस 1.6 डिग्री पहुंच गया। इससे फसलों के साथ मिट्टी पर भी ओस की बूंदें जम गई।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है।

इसी तरह 18 दिसंबर को सीकर व झुंझुनूं में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीत लहर तथा जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है। इसी तरह 19 दिसंबर झुंझुनूं व सीकर जिलों में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर और बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीतलहर चलेगी। वहीं, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर चलेगी। इसी तरह 20 दिसंबर को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular