बीकानेर abhayindia.com सैन्य बल को मजबूत करने के लिये भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गुरूवार को महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में जोशीलें अंदाज में शुरू हो गया। आधूनिक हथियारों से लैश भारत-फ्रांस सेना का यह युद्धाभ्यास पखवाड़े भर चलेगा, जिसे अबकी बार ‘शक्ति-2019’ का नाम दिया गया है, इस युद्धाभ्यास भारत व फ्रांस के सैनिक खासकर रेगिस्तानी क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को अंजाम देने के अनुभव सांझा करेंगे।
भारत-पाक के बीच उपजे तनावपूर्ण माहौल में एशिया की सबसे बड़ी महाजन फिल्ड फायरिंग रैंज में होने जा रहे इस युद्धाभ्यास पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई है। गुरूवार सुबह विधिवत रूप से शुरू हुए इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की सैन्य टुकडिय़ों के जवानों ने अपने कंमाडरों की मौजूदगी में एक दूसरे से परिचय किया। युद्धाभ्यास के चलते फायरिंग रेंज में व्यवस्था चाक-चौबंद हो चुकी है।
बीकानेर : सावों से पहले ‘चमका’ सोना, सात माह में लगाई 6 हजार की छलांग
नगर निगम चुनाव : भाटी के ऐलान ने ऐसे बिगाड़े भाजपा के समीकरण…
भाजपा फायदे के लिए करती है सियासी दलों और नेताओं को इस्तेमाल : डॉ. कल्ला
आयुष्मान खुराना के बचपन का रोल करना एक अच्छा अनुभव : सचिन चौधरी
वहीं सैन्य खुफियां ऐजेंसियों ने भी निगरानी बढा दी है, बॉर्डर इलाके में भी सुरक्षा बंदोबश्त मजबूत कर दिए गए है। इस अभ्यास में सेना की स्पेशल फॉर्स भाग लेगी। इसमें युद्ध की रणनीति के हुआ था जो लगातार चल रहा है। यह पांचवां संस्करण है।