










बीकानेर Abhayindia.com भारत सरकार की ओर से जारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जो वर्तमान में समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर (राज0) द्वारा राजस्थान में संचालित की जा रही है।
केन्द्र सरकार की ओर से समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर (राज0) डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए स्वीकृती जारी की गई थी और समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर ने 05 जुलाई को डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए स्वीकृति जारी कर कार्य आदेश प्रदान किए है। यह योजना केन्द्र सरकार की ओर से राज्य में वर्ष 2018 से लागू की गई थी। वर्तमान में इस योजना के तहत राजस्थान में 600 कार्मिक कार्यरत है।
संगठन ने उठाई थी मांग…
एकीकृत कर्मचारी महासंघ ने इन पदों के लिए बीते माह केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समक्ष यह मांग रखी थी। जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लगे डेटा एन्ट्री ऑपरेटर की वर्ष 2021-2022 की स्वीकृति जारी करने के लिए निवेदन किया गया था। इस दौरान मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया।
इसके बाद 23 जून को केन्द्र सरकार द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए स्वीकृती जारी की गई और समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर (राज0) ने हाल ही में डेटा एन्ट्री स्वीकृति जारी कर कार्य आदेश प्रदान किए है।
जताया आभार…
पद स्वीकृति के बाद नरोत्तम रांकावत, दिलीप पुरोहित, अर्जून पुरोहित, अबूल, नाजिश ने मंत्री अर्जुनराम और एकीकृत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, महासंघ के भंवर पुरोहित (प्रदेश अध्यक्ष), रमेश चन्द उपाध्याय का अभार जताया है।





