बीकानेर abhayindia.com खारा औद्योगिक क्षेत्र में बिना फायर एनओसी संचालित हो रही एक ऑयल मील में मंगलवार आधी रात को आग भभक उठी। इससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम के बीछवाल फायर स्टेशन की टीम ने आग को काबू कर लिया। मील में अब भी धुएं के गुब्बार निकल रहे है।
फायर स्टेशन प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि रात करीब पौने तीन बजे हमें सूचना मिली थी कि खारा की एक ऑयल मील में आ लग गई। इस पर मौके पर दमकलें भेजकर उसे बुझाने का प्रयास किया। अब तक करीब आठ दमकल गाडियों से पानी डाला जा चुका है। शुरूआती जांच में पता चला है कि संचालक ने बिना फायर एनओसी लिए मील का संचालन कर रहे थे।
भाजपा नेता के बयान से कांग्रेस में आया भूचाल, विधायकों की नाखुशी….