Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingदिल्ली अग्निकांड से बीकानेर को भी लेना होगा सबक, नहीं तो ...

दिल्ली अग्निकांड से बीकानेर को भी लेना होगा सबक, नहीं तो …

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दिल्ली में आबादी के बीच चल रही फैक्ट्री में लगी आग से हुई 43 लोगों की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद बीकानेर शहर के हालात देखें तो स्थिति कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। यहां भी जैन मार्केट, गणपति प्लाजा, लाभू जी कटला, गुरू नानक मार्केट, श्रीतोलियासर मार्केट समेत ऐसे कई मार्केट है जो आगजनी के लिहाज से किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं है।

हैरान करने वाली बात है कि परकोटा की तंग गलियां भी इसमें शामिल हैं। यहां चारपहिया वाहन जा भी नहीं सकता, खास बात है कि जिम्मेदार को वर्षों से इसकी जानकारी भी है, मगर हालात आज भी जस के तस हैं। ना तो इन पर जिला प्रशासन कार्रवाई करता है और ना ही निगम। खुदा ना करे कि कोई ऐसी अनहोनी हो, मगर कभी छोटी सी चिंगारी भी उठी को आसपास के सैकड़ों घरों को राख किए बिना आग शंात नहीं होगी। इससे भी ज्यादा हैरानी तो इस बात को लेकर है कि बीते सालों में हुई भीषण आगजनी की घटनाओं के बावजूद भी जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदारों की आंखे नहीं खुल रही है।

सोनिया गांधी हुई 73 साल की, इस वजह से नहीं मना रही अपना जन्मदिन…

जानकारी में रहे कि 20 नवम्बर 17 को स्टेशन रोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट की बिल्डिंग में लगी भीषण के कारण भारी तबाही हुई, आग इतनी भीषण थी कि एयफोर्स स्टेशन की फायरबिग्रेड के साथ सेना की मदद से दो दिनों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मेगामार्ट में लगी आग की चपेट में आने से होटल वृन्दावन रिजेंसी में भी खासा नुकसान हुआ, गनीमत रही कि आग की लपटें समीप में स्थित पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची हालात जबरदस्त भयावह हो जाते।

राजस्थान में चल रही है सर्द हवाएं, इन जिलों में न्यूनतम तापमान …

इसी तरह 21 दिसम्बर 16 में  केईएम रोड पर स्थित गणपति प्लाजा के भूतल की दुकान में भभकी आग के कारण कोहराम सा मचा गया, मोबाईल एसेसरीज की दुकान में भभकी आग पर काबू पाने में दमकल दस्तों को तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, आग की चपेट में आने से दुकान में रखा करीब पांच लाख रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। समय रहते इस आग पर काबू पा लिया वरना पूरा गणपति प्लाजा तबाह हो जाता,क्योंकि इस प्लाजा में आगजनी पर काबू पाने के बंदोश्बत पुख्ता नहीं है।

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में भाजपा 7, कांग्रेस-जेडीएस 2-2 सीटों पर आगे…

वहीं 27 सितम्बर 2017 को शहर के अतिव्यस्तम खजांची मार्केट में मंगलवार अलसुबह पांच दुकानों में आग लग गई, जिससे दुकानें और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग को समय रहते काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग को बुझाने के लिए पांच दमकलें मौके पर पहुंची।आग लगने से हुए धुएं और मार्केट में संकरी जगह के कारण राहत व बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। यह तीन घटनाएं तो महज बानगी है कि बीकानेर शहर इससे भी बड़ी आगजनी की घटनाओं का दंश झेल चुका है।

राजस्‍थान : सरकार का एक साल, समारोह के लिए उप‍समिति में कल्‍ला सहित ये मंत्री हुए शामिल…

कुछ दिन जागे फिर सो गये

आगजनी के बाद जिम्मेदारों की आंख खुल जाती है। आनन-फानन में दो-चार के खिलाफ फोरी कार्रवाई करते हैं और जैसे ही मामला ठंडा पड़ता है, चुपचाप बैठ जाते हैं। जिला प्रशासन-निगम और पुलिस कागजी कार्यवाही तक सीमित रहते हैं। इंदौर में हॉस्टल में लगी आग के बाद भी बीकानेर में जिला कलक्टर से लेकर निगम के अधिकारी जागे थे, लेकिन 15 दिन बाद फिर सब सो गए।

बौनी फायर बिग्रेड कैसे बुझाएगी आग

दिल्ली में हुए अग्रिकांड 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ऐसी ही घटना बीकानेर में हो जाए तो उसे बुझाने में नगर निगम के दमकल कर्मियों को पसीने छुट जाएंगे। क्योंकि शहर में बनी अधिकतर बहुमंजिला इमारतें, कॉम्पलेक्सों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए बायलॉज के अनुसार पुख्ता व्यवस्था नहीं है। तो कई बहुमंजिला इमारतों की ऊंचाई 40 फीट से अधिक है। जबकि नगर निगम पास 40 फीट की ऊंचाई तक ही आग बुझाने की क्षमता वाली फायर ब्रिगेड ही है। राजस्थान भवन विनियम 2013 बायलॉज के तहत बहुमंजिला इमारतों के निर्माण की स्वीकृति के साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने की इजाजत लेनी होती है। इसके साथ ही फायर स्टेशन प्रभारी से इसकी जांच करवाने के बाद नगर निगम से फायर की एनओसी लेना आवश्यक है, लेकिन अधिकतर बिल्डर, काम्पलेक्स मालिकएनओसी नहीं लेते। बिना एनओसी के बहुमंजिला इमारतों में रहवास तक नहीं किया जा सकता है मगर अनदेखी के कारण सब चुप है।

यह होनी चाहिए व्यवस्था
बहुमंजिला इमारतों में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि आगजनी की घटना होते ही तुरंत नगर परिषद के अग्निशमन केन्द्र तक सूचना पहुंचे। फायर फाइटिंग सिस्टम के तहत कम से कम एक ब्लॉक में चार एबीसी गैस सिलेंडर हो। आग बुझाने के लिए डीसीपी (ड्राई केमिकल पाउडर), शॉट सर्किट से लगने वाली आग को बुझाने के लिए सीओ-टू गैस के सिलेंडर की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही एक अंडर टैंक एवं एक ओवर टैंक होना चाहिए। इसमें से एक टैंक अग्निशमन व्यवस्था के पाइपों की प्रणाली से जुड़ा हो।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular