Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर पश्चिम सीट : भाजपा को तलाश है एक नए और करिश्माई...

बीकानेर पश्चिम सीट : भाजपा को तलाश है एक नए और करिश्माई चेहरे की!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा ने भले ही बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर लगातार दो बार जीत दर्ज कर रखी है, इसके बावजूद इस बार इसकी नाव डांवाडोल लग रही है। भाजपा अपने मौजूदा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी का टिकट काटने का मन पूरी तरह बना चुकी है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। ऐसे में उनके कद के दिग्गज चेहरे को तलाश कर फिर से चुनावी समर में उतारना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती का काम हो गया है। पार्टी की ओर से कई तरह के कोण से कराए गए सर्वे में जो नाम उभर कर सामने आए हैं उनमें से कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो ‘करिश्माई’ लग रहे हैं। और इनमें से किसी एक पर पार्टी नया दांव खेल सकती है।

परकोटे की राजनीति में यह आम चर्चा है कि पार्टी इस बार ऐसे चेहरे को उतारेगी जो प्रत्यक्ष रूप से भले ही पार्टी से न जुड़ा हो, लेकिन संघ लॉबी से कहीं न कहीं जुड़ाव हो। इस कड़ी में सबसे ऊपर नाम सामाजिक सरोकारों के कार्यों में सक्रिय रहने वाले माइंस ऑनर्स राजेश चूरा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। चूरा के संघ से ताल्लुकात कैसे हैं, यह बात कम ही जानते होंगे, लेकिन वर्तमान में परकोटे की राजनीति के तेजी से बदलते परिदृश्य के बीच चूरा की दावेदारी को नकारा नहीं जा सकता। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर्स एसोसिएशन, रोटरी क्लब सहित अनगिनत संगठनों के माध्यम से अपनी सक्रिय पहचान रखने वाले चूरा की भले ही कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं हो, लेकिन पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सर्वे में उनका नाम उभरना कोई न कोई संकेत तो करता ही है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीकानेर पश्चिम सीट के लिए इस बार संगठन और संघ में नूरा-कुश्ती तय है।

बहरहाल, इस सीट से मौजूदा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी के बेटे गोकुल जोशी, पौत्र विजय मोहन जोशी टिकट के लिए तगड़ी दौड़-धूप कर रहे हैं। भाजपा के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी के खास नजदीकी रामकिशन आचार्य भी टिकट के प्रबल दावेदार बने हुए हैं। संघ लॉबी से विजय आचार्य, जेठानंद व्यास की दावेदारी भी कम नहीं आंकी जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस सीट पर जीत की ‘हैट्रिक’ बनाने के लिए संगठन के ही किसी चेहरे को मैदान में उतारती है या फिर किसी नए करिश्माई चेहरे पर दांव लगाती है।

…तो नोखा में दिग्गज नेता डूडी के सामने ताल ठोकेगी भानजी इंदु

बीकानेर पश्चिम सीट : …इसलिए दिल्ली पहुंचे कल्ला समर्थक!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular