








बीकानेरAbhayindia.com नहरबंदी खुलने के बाद भी कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत बरकरार है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
भीषण गर्मी का दौर अभी जारी है, इस स्थिति में पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। वार्ड 25 के मोहल्ले में हालाता यह है कि वहां पानी का बिल तो लोगों को मिल रहा है, लेकिन पानी उनके घरों में नहीं आता।
विकट समस्या को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार जिम्मेवार अधिकारियों के पास पहुंचे है, लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ।
धरने पर बैठे लोग…
वार्ड 25 के कादरी कॉलोनी, छोटा रानीसर, मोहता सराय क्षेत्र में बीते डेढ़ साल से पानी की समस्या यथावत है।
हालात से परेशान लोगों शुक्रवार को पार्षद प्रतिनिधि मुजिबर रहमान खिलजी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए।
पार्षद प्रतिनिधि रोष जताते हुए कहा कि वार्ड का 30 प्रतिशत क्षेत्र ऐसा है जहां बीते डेढ़ साल से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है, लेकिन जलदाय विभाग उनके घरों में भी नियमित रूप स पानी के बिल भेज रहा है।
धरने में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई। लोगों न उन्होंने जलदाय विभाग पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।





