बीकानेर abhayindia.com बीकानेर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन व राजस्थान ब्राह्मण मंच के सभी महिला पदाधिकारी व पुरुषों द्वारा बसंत पंचमी का त्योहार परशुराम सर्किल स्थित योग चौकी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर मनाया इस अवसर पर यह गायत्री पीठ संस्थान द्वारा मंत्र उच्चारण कर यज्ञ मां सरस्वती के वंदना में किया सायं कालीन यज्ञ समाप्ति बाद परशुराम सर्किल योग चौकी पर दीपोत्सव किया गया।
कार्यक्रम में सविता गौड़ पूनम जोशी रुचिका जोशी, डॉ ऋतु भारद्वाज,यशी शर्मा, इंदु शर्मा,मधु पांडेय, ड्रा जयश्री,आशा रावल,मुक्ता तेलांग,कविता शर्मा,ड्रा आकृति पांडेय, व राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा वह मंच के अन्य सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।