बीकानेर abhayindia.com स्थानीय संसोलाव आगोर में दिवंगत पं दाऊ लाल छंगाणी द्वारा स्थापित पीपल पार्क में चैत्र शुक्ला पूर्णिमा से पं जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा के सान्निध्य में पीपल पूजन महोत्सव चल रहा है।आज वैशाख शुक्ला एकादशी के दिन शनिवार का शुभ संयोग होने पर विशेष पूजन किया गया।
आज के पूजन में यजमान के रुप में नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पुष्करणा वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं उद्योगपति जगत नारायण कल्ला लालजी तथा पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरलीधर किराडू शामिल हुए।
इस अवसर पर जगत नारायण कल्ला ने वैशाख मास की एकादशी के साथ शनिवार के दिन पीपल पूजन को अपना सौभाग्य बताया और कहा कि वृक्षारोपण से ही आगोर संरक्षण संभव है।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने दिवंगत पं दाऊ लाल छंगाणी का स्मरण करते हुवे कहा कि उनके द्वारा किये गए लंबे संघर्ष के कारण ही आज अधिकांश आगोर भूमि सुरक्षित है। छंगाणी अपनी वृद्धावस्था के बावजूद कलेक्टोरेट में अनेकों बार आगोर सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आते रहे है। राजपुरोहित ने पीपल पार्क को चलता फिरता ऑक्सीजन बैंक बताया और कहा कि आगोर संरक्षण के कार्य मे न्यास अपनी पूरी शक्ति के साथ हर संभव सहायता करेगा।
इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरलीधर किराडू ने वृक्षारोपण द्वारा आगोर संरक्षण को एक अभिनव प्रयास बताया और कहा कि संसोलाव आगोर भूमि पवित्र तपोभूमि है। संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि विगत 20 वर्षों से आगोर संरक्षण का कार्य अनवरत चल रहा है।आने वाले दिनों में प्रशासन तथा जन सहयोग से अधिकाधिक वृक्षारोपण के द्वारा पवित्र संसोलाव तालाब की आगोर भूमि को संरक्षित किया जायेगा।
पं जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने कहा कि वैशाख मास की एकादशी के संग शनिवार के शुभ संयोग को किया गया पीपल पूजन शुभ फल दायी है।
इस पुनीत अवसर पर पार्षद विजय सिंह, पं सुभाष महाराज, राजेन्द ओझा, नवरतन ओझा, रेल्वे कर्मचारी नेता प्रताप सिंह, शिक्षाविद गणेश ओझा, पं नंद लाल छंगाणी तथा गुडा महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीपल के वृक्ष का जलाभिषेक किया। समस्त पूजन कर्म पं परमेश्वर ओझा ने सम्पन्न करवाया।