Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : अब लगेगा डॉक्‍टरों का नंबर! लेकिन...

बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : अब लगेगा डॉक्‍टरों का नंबर! लेकिन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ का दौर चल रहा है। अब तक की पूछताछ में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की नियम-कायदों को ताक में रखते हुए बंदरबांट करने संबंधी कई अहम दस्‍तावेज एसओजी के हाथ लग गए हैं।

इस मामले में तीनों आरोपियों मित्‍तल फार्मा के विनय मित्‍तल, मित्‍तल ड्रग एजेंसी के अनुज अग्रवाल और प्रदीप अग्रवाल 23 मई तक पुलिस रिमांड है। वहीं, दो आरोपी जेठमल तंवर और आनंद जिंदल को पाबंद किया हुआ है। इस बीच, खबर यह है कि अब इस मामले में एसओजी डॉक्‍टरों को भी रडार पर ले सकती है। हालांकि, अभी कुछ ढील दी हुई है। ऐसा संभवत: “ऊपरी” दबाव के चलते हो रहा है। लेकिन, पुष्‍ट सूत्रों की मानें तो स्‍टॉकिस्‍टों से रेमडेसिविर इंजेक्‍शन हथियाने वाले करीब दो दर्जन से ज्‍यादा डॉक्‍टरों की कुंडली लगभग तैयार हो गई है। इन्‍हें नोटिस देकर जवाब तलब करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। अब इनसे पूछताछ होनी बाकी है। इधर, एसओजी की संभावित कार्रवाई की आशंका के चलते डॉक्‍टरों में हड़कंप सा मचा हुआ है। वे जैसे-तैसे इस मामले से बचने का जुगाड़ भिड़ाने में जुटे हैं।

बहरहाल, एसओजी की एएसपी दिव्‍या मित्‍तल इस मामले में गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्‍य पहलुओं की पड़ताल करने में जुटी हुई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471, 120बी आईपीसी, 3, 7 आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 एवं 18 (a) 18 (b) 18 (c) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

एएसपी दिव्या मित्तल ने बताया कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण काल के दौरान 1 अप्रेल से लेकर 3 मई 2021 तक छह स्टॉकिस्टों ने 1400 इंजेक्शन सप्लाई किए। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में 890 ही बताए गए। ऐसे में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि महामारी के दौर में 510 इंजेक्शन का घोटाला हुआ।

राजस्‍थान : लॉकडाउन खत्‍म होगा या अवधि बढ़ेगी? सरकार कर रही ये विचार…

कोरोना: बीकानेर में आज सुबह की रिपोर्ट में आए 228 मरीज..

कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक : बरकरार रखना होगा संयम और अनुशासन : मुख्यमंत्री गहलोत

रेमडेसिविर के फर्जी बिल पर हस्‍ताक्षर नहीं करने पर डॉक्‍टर को मिली धमकी, केस दर्ज

रेमडेसिविर इंजेक्‍शन घोटाला केस : एएसपी दिव्‍या मित्‍तल की बनी “लेडी सिंघम” की छवि

बीकानेर में रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में एसओजी ने तीन आरोपियों को दबोचा, दो को किया पाबंद

बीकानेर में वैक्‍सीनेशन : कोरोना को हराने के लिए नर्सेज में हैं गजब का जज्‍बा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular