








बीकानेर abhayindia.com जयपुर में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर बीकानेर लौटे तेरह वर्षीय राघव नारायण व्यास का सोमवार को रेलवे स्टेशन से आचार्यों के चौक तक स्वागत किया गया।
बीकानेर बाॅयज स्कूल के छठी कक्षा के छात्र राघव नारायण व्यास ने प्रतियोगिता की ए-3 कैटेगरी में 8 मिनट में गणित के 200 सवाल हल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया गया। सोमवार को बीकानेर लौटने नरेन्द्र आचार्य, सत्यनारायण व्यास, रंगीला फाउण्डेशन के दुर्गा शंकर आचार्य, दाउलाल व्यास, मनोज व्यास, हनुमान आचार्य, अमरीष व्यास, मुरारी आचार्य, सुधीर व्यास, डाॅ. सुधांशु व्यास आदि ने स्वागत किया।
राजसमंद से प्रतियोगिता जीतकर लौटी टीम का श्री पीपा क्षत्रिय समाज ने ऐसे किया सम्मान…
बीकानेर : इस कॉलोनी में बनेगा जलाशय, दूर होगी पेयजल समस्या
बीकानेर : नगर विकास न्यास बनाएगा फार्म हाउस





