Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बीकानेर : मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को सोमवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम तथा रविंद्र रंगमंच में प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी ने मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिक बिना किसी डर के मतदान करवाएं, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का संपूर्ण व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक लें तथा इसी गंभीरता एवं सजगता के साथ चुनाव संपन्न करवाएं।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा की मतदान इलेक्शन बाय बुक (निर्देशिका) के तहत करवाया जाना चाहिए। इसके अंदर अन्य किसी प्रकार की गुंजाइश नहीं रहती है। यदि हम दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव करवाते हैं तो हम निष्पक्ष चुनाव करवाने में सफल होंगे। मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ऑन प्रैक्टिस का प्रशिक्षण इनायत अली, मनोज छिंपा, मोहम्मद अनीस ने प्रदान किया। सैद्धांतिक प्रशिक्षण आर. के. सोनी, अरुण स्वामी, प्रह्लाद दान, भंवर लाल, राजीव गुप्ता, डाॅ. गौरव बिस्सा, नवदीप सिंह, प्रदीप श्रीमाली व सुनील बिश्नोई ने प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular