बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रविवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में गरिमामय और पारंपरिक तरीके मनाया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर देश की एकता एवं अखण्डता का संदेश दिया। परेड कमांडर दीपचंद ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। इसमें आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्डस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन तथा महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की टुकड़ी शामिल हुई। इससे पूर्व डॉ. कल्ला ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। इस दौरान आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरिया बिखेरी। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बी एल धोजक ने किया।
जवानों ने किया प्रदर्शन…
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग-व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता के सम्बंध में गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
बलिदान देकर दिलाई आजादी…
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेकों देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया। देश की स्वतंत्रता के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अनेक सेनानी जेल गए और अंग्रेजों का विरोध किया। पूरे देश के साथ बीकानेर के परिवारों की तीन-तीन पीढयि़ां भी देश की आजादी के लिए जेल गई। इन देशभक्तों के त्याग और बलिदान के कारण ही हम अंग्रेजों की दास्तां से आजाद हुए।
कोविड में हुआ उत्कृष्ट कार्य…
इस अवसर पर जलदाय मंत्री ने कहा कि कोविड काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया गया। कोविड काल में राज्य की सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर इंजेक्शन, जांच व दवाइयों के उचित प्रबन्धन किए गए, जिससे राज्य में मृत्यु दर कम रही और रिकवरी दर बढ़ी। डॉ. कल्ला ने कोविड काल में किए गए कार्यों के लिए कोविड वॉरियर्स व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। जलदाय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित महात्मा गांधी मॉडल स्कूल और जनता क्लीनिक का आमजन को फायदा मिला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना प्रारम्भ की गई है।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान…
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालें तथा कोरोना प्रबंधन में प्रभावी योगदान देने वाली 59 प्रतिभाओं तथा संस्थाओं का स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभाओं में श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त रणजीत बिजारणिया, छत्तरगढ़ के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा नेमसिंह, पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी नवनीत सिंह, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ आचार्य माईक्रोबायोलॉजी एवं कोविड-19 लेब प्रभारी अधिकारी डॉ. अंजलि गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के आचार्य डॉ. संजय कोचर, आचार्य एवं निश्चेतन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली धवन, आचार्य रेडियोथेरेपी डॉ. शंकर लाल जाखड़, सहआचार्य फोरेंसिक मेडिसिन डॉ. प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम दाउदी, सहाय औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविन्द मित्तल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक बृजेन्द्र सिंह, लोक गायिका नीलिमा देवी बिस्सा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी कार्यालय की नर्स ग्रेड द्वितीय बसन्ती मेघवाल,
पीबीएम अस्पताल की मेट्रन राजबाला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी कार्यालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मधुसूदन व्यास, नर्सिंग स्टाफ अमित देवड़ा, एएलटी संविदा कर्मचारी रत्ना छंगाणी, आलौकिक फाउंडेशन ट्रस्ट, श्री कृष्ण सेवा संस्था, नोखा नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार शर्मा, नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के सहायक कर्मचारी प्रेम कुमार, देशनोक के सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, नगर निगम बीकानेर के कनिष्ठ सहायक वरूण प्रताप सिंह भदौरिया, नगर निगम बीकानेर के जमादार कपिल कुमार जैदिया, मुख्य रोड़ प्रभारी किशन व्यास, वाहन चालक रूपचन्द को कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को भी स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमन्त कुमार मोदी, एनसीसी के सीनियर अण्डर ऑफिसर हितेश शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक चन्द्रवीर सिंह बीका, फोर्ट डिस्पेंसरी के सम्पूर्ण परिसर में टीनशेड लगवाने सहित जीर्णोद्धार कार्य के लिए एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेश शर्मा, रा.बा.उ.मा.वि. बारहगुवाड़ के व्याख्याता राजीव पुरोहित, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी पृथ्वीराज लेघा, जोधपुर डिस्कॉम के सहा. प्रशा.अधिकारी मदन गोपाल राजपुरोहित, नगर विकास न्यास के अतिरिक्त प्रशा.अधिकारी भैरूरत्न किराड़ू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहा.प्रशा.अधिकारी मुकेश कुमार भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहा.प्रशा.अधिकारी नरपत सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोईन तस्लीम कोहरी, कलेक्ट्रेट कार्यालय के कनिष्ठ सहायक राजेेश कुमार किराड़ू निर्वाचन पंजीयन अधिकारी कार्यालय (पश्चिम) के सूचना सहायक योगेश कुमार सोनी, नगर विकास न्यास के कनिष्ठ लेखाकार गणेश कलवाणी, देशनोक भू-अभिलेख निरीक्षक हरिनारायण सिंह, कलेक्ट्रेट कार्यालय के पटवारी राजकुमार चौधरी, साफा पगड़ी कलाकार तमन्ना मीर, सबसे बड़ी पैंटिग बनाने वाली मेघा हर्ष, समाज सेवी रतनलाल गुप्ता, पेंटर भंवरलाल उर्फ भंवर, मंच संचालक ज्योति प्रकाश रंगा, संगीतज्ञ मार्कण्डेय रंगा, समाज सेवी मुकेश व्यास, ईसीबी के संविदा कार्मिक व समाज सेवी जयकिशन, समाज सेवी बिशनाराम सियाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विकास एवं नगर निगम की संजू को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।मार्च पास्ट की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी का पुरस्कार महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की एनसीसी बटालियन को दिया गया।
आयुध प्रदर्शनी का किया अवलोकन…
ऊर्जा मंत्री डॉ.कल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल द्वारा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में लगाई गई आयुध प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न आम्र्स के बारे में सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बारीकी से जानकारी ली। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, अतरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, मदन मेघवाल, यशपाल गहलोत, महेंद्र कल्ला, बिशनाराम सियाग, सुमित कोचर, राहुल जादूसंगत, डीके कल्ला, एनसीसी सात राज बटालियन के कर्नल विनोद कुमार शर्मा, जीजी भाई, सीओ स्कॉउट जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित जनप्रतिनिधिगण, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजन, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।