बीकानेर abhayindia.com जिले में अब तक 2 लाख 9 हजार 530 श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाये जा चुके हैं। संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है।
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए निर्माण श्रमिक, नरेगा श्रमिक, छोटे एवं सीमान्त किसान, किसान मजदूर, खनन मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सब्जी व फल विक्रेता, मंडी मजदूर, पशुपालक, घरेलू महिला श्रमिक, सफाईकर्मी, कुली, रिक्शा चालक, ऑटोरिक्शा चालक, अखबार विक्रेता, कोचिंग एवं अन्य असंगठित श्रमिक आवेदन कर सकेंगे।
यह होगी पात्रता…
उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक,जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष के मध्य हैं। जो आयकरदाता नहीं हैं तथा ईपीएफओ अथवा ईएसआईसी से संबद्ध नहीं हो, पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा 12 अंकों का ई-श्रम कार्ड अपने मोबाईल फोन के अलावा ई-मित्र या नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। असंगठित क्षेत्र के इन ई-श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा। ई-श्रम कार्ड बनते ही श्रमिक का 2 लाख के बीमा का लाभ भी मिलता है। इसके तहत भविष्य में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकेगा।