Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : अबकी बार ऐसे मनाना होगा हिन्‍दू नववर्ष...

बीकानेर : अबकी बार ऐसे मनाना होगा हिन्‍दू नववर्ष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के प्रभाव और खतरे से बचने के लिए हर व्यक्ति को घर में रहने की अपील की जा रही है। 25 मार्च को हिंदू नववर्ष आरंभ हो रहा है। इस दिन प्रभू श्री राम और हनुमान मंदिरों में प्रतिकात्मक पूजा होगी, ऐसे में पंडितों द्वारा नागरिकों से कहा जा रहा है कि वे अपने घरों में रहकर ही शंख-झालर, घंटी-ताली आदि बजाकर नववर्ष का स्वागत करें। वहीं नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में अधिक भीड़ न हो, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि चैत्र प्रतिपदा पर इस बार हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली जाने वाली धर्मयात्रा और महाआरती स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा शहरभर में मंत्रोचारण और शंखध्वनि से नए साल का स्वागत होता है, नीम-मिश्री का प्रसाद बांटा जाता है, लेकिन इस बार प्रतीकात्मक रूप से ही पूजन-अर्चना किया जाएगा।

बीकानेर : हॉकर नहीं बांटेंगे अखबार, अब ऑनलाइन खबरें ही सहारा…

पंडित गेवरचंद भादाणी के अनुसार कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव रोकने के लिए अधिक भीड़ नहीं करना है। लोग भी अपने-अपने घरों में नए साल का स्वागत सुबह 7.27 मिनट पर सूर्य को अर्घ्‍य प्रदान कर शंख, झालर आदि बजाएं, जिससे परंपरा का निर्वाह भी हो जाएगा और इस ध्वनि के प्रभाव से कोरोना भी दूर होगा।

Bikaner Lockdown की अवहेलना पर दुकानदारों की धरपकड़, चार पर केस दर्ज

सामान्य पूजा ही होगी : नवरात्रि पर देवी मंदिरों में सामान्य पूजा-पाठ ही होंगे। श्रीनागणेची मंदिर के पुजारी ने कहा कि हम प्रशासन के साथ हैं और कोरोना को फैलने से रोकने सुबह-शाम सामान्य पूजा ही करेंगे। इसी प्रकार देशनोक धाम के श्रीकरणी मंदिर, विजय भवन के श्रीकरणी मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ समेत अन्य देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ न हो, ऐसा सभी संकल्प लें कि घर में रहकर ही पूजन आदि करें। स्थिति सामान्य हो, तब ही दर्शन करने मंदिर आएं।

शाहीन बाग का प्रदर्शन अब हुआ खत्‍म, पुलिस ने की ये कार्रवाई…

PBM Hospital में नहीं रहेगी वेंटीलेटर की कमी, मंत्री मेघवाल ने एक करोड़…

Bikaner Lockdoawn :… लो शुरू हो गई सुताई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular