बीकानेर abhayindia.com नई आबकारी नीति के तहत जिले में शराब दुकानों को आंवटन इस बार भी लॉटरी के जरिये होगा। जानकारी के अनुसार आवंटन लॉटरी में शामिल होने के लिये बुधवार से भरे जाने वाले ऑनलाईन फार्म इसको लेकर जिला आबकारी कार्यालय में तैयारियां शुरू कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जिले में 12 फरवरी से शराब ठेकों का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा, ये आवेदन 27 फरवरी तक जमा होंगे। इसके बाद 7 मार्च को इनकी जिला मुख्यालय पर लॉटरी होगी। अकेले पाली जिले में 155 देशी शराब के समूह व 39 दुकानें अंग्रेजी शराब की रहेगी, जिनकी लॉटरी होगी। इस बार अंग्रेजी शराब ठेकों के साथ ठेकेदार को एक गोदाम भी मिलेगा, जिससे माल रखने की समस्या नहीं होगी।