बीकानेर abhayindia.com बीकानेर श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थित गढ़ गणेश जी के मंदिर में बीती रात को चोर द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन मंदिर पुजारी की नींद खुलने के कारण चोर वहां से भाग निकला। पुजारी श्यामलाल ने बताया कि बीती रात को हम मंदिर को बंद कर सो गए थे। करीबन दो बजे एक चोर मंदिर की दीवार फांदकर मंदिर परिसर के अंदर कूद आया।
जिसकी हलचल सुनकर मंदिर पुजारी की नींद खुल गई। पुजारी ने चोर को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन चोर वहां से भाग निकला। इस प्रयास में चोर का शॉल वहीं पर गिर गया। पुजारी के अनुसार मंदिर परिसर के मैन गेट के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात रहता है। ऐसे में चोर मंदिर परिसर की दीवार फंदाकर अंदर आया था।