








बीकानेर Abhayindia.com अनलॉक होने के बाद गुरुवार से एक बार फिर से रोडवेज की बसें चलेगी। हलांकि पहले चरण में राजस्थान में भी संचालित होगी।
अन्य राज्यों के लिए अभी अनुमति नहीं मिली है। बीकानेर आगार प्रबंधक इंदिरा गोदारा के अनुसार फिलहाल गुरुवार को बीकानेर आगार से 47 बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।
एक माह से थी बंद..
रोडवेज बसों का संचालन एक माह से ठप पड़ा है। बीते माह 10 मई से रोडवेज की बसें के पहिए थम गए थे, अब एक माह बाद फिर से बसें दौड़ेगी। आगार प्रबंधक के अनुसार बीकानेर से अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर सहित कई प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 47 बसें चलाई जाएगी।





