








बीकानेरabhayindia.com राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज मारवाड़ क्लब जोधपुर व नोहर के बीच होगा।
शनिवार को खेले गए मैच में मारवाड़ क्लब जोधपुर ने जयपुर को 2-1 से शिकस्त दी। पहले ही हाफ से दोनों टीमों के अग्रिम पंक्ति के खिलाडियों ने जोर-अजमाईश की। लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हुए। इस दौरान 20 वें मिनट में जयपुर की टीम को पेनल्टी मिली। जिसका फायदा उठाते हुए शक्ति ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जबाबी हमले में जोधपुर के मोहित ने मध्यान्तर से कुछ ही क्षण पहले गोल कर टीम को बराबरी दिला दी।
मैच के 65 वें मिनट में जोधपुर को मिले कोनर को रणवीर सिंह ने हैड से गोलपोस्ट का रास्ता दिखाकर फाइनल में प्रवेश किया। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि वेस्ट प्लेयर का खिताब जयपुर के संजय लांबा को दिया गया। वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में श्याम सुन्दर चूरा का सम्मान किया गया। आयोजन से जुड़े प्रेम पुरोहित ने बताया कि खिताबी मुकाबला जोधपुर व नोहर के बीच होगा।





