







बीकानेर Abhayindia.com मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद नव नियुक्ति डॉ.ओम प्रकश चाहर ने गुरुवार को कार्यभार संभाला।
इस दौरान अभय इंडिया के साथ बातचीत में चाहर ने कहा कि पहली प्राथमिकता कोरोना चेन को तोडऩे की है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ जुटा है। जिले में घर-घर सर्वे का कार्य चल रहा है। मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। ऑक्सीजन को लेकर भी तैयारी है। नए प्लांट लगाए है।
ब्लैक फंगस पर विशेष ध्यान…
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में ब्लैक फंगस को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसका उपचार भी है। इसको लेकर पूरी गंभीरता के साथ काम हो रहा है।
मास्क तो जरूरी है…
सीएमएचओ डॉ.चाहर के अनुसार कोरोना संक्रमण का खतरा तो अभी बरकरार है। ऐसे में जरूरी है कि हर व्यक्ति मास्क का उपयोग हमेशा करें। आने कुछ समय तक अभी यही उपचार है। जहां तक कोरोना की चेन टूटने का सवाल है, तो उसके लिए ही लॉकडाउन कारगर है।
वहीं लोगों को भी फिलहाल सामाजिक दूरी की पालना, बार-बार हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग करना सहित उपाय करने जरूरी है।





