बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नये साल के जश्र की रात शहर में बेकाबू दौड़ते वाहनों के कारण अनेक हादसे हुए। इन हादसों में बाइक सवार एक शिक्षक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार जूनागढ़ के पास कोई अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे इंदिरा कॉलोनी निवासी भवानी सिंह को चपेट में ले लिया और टक्कर मारने के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी मौके से भगा ले गया।
हादसे में घायल हुए 45 वर्षीय भवानी सिंह को राहगीरों ने निजी वाहन के जरिये पीबीएम अस्पताल पहुंंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को इत्तला देकर शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं केईएम रोड पर भी किसी अज्ञात वाहन ने पैदल राहगीर को चपेट में ले लिया, जिससे उसके चोटें आ गई। बताया जाता है कि सोमवार की रात शहर की होटलों में सैलानियों को लेकर आई गाडिय़ों के चालक देर रात नशे में धूत होकर अपनी गाडिय़ां दौड़ाए घूम रहे थे। इनमें से दो गाडिय़ों के चालक कीर्ति स्तम्भ के पास आपस में भी भिड़ गये, इनमें एक जना गंभीर घायल हो गया था। विडम्बना की बात तो यह रही कि शहर में पुलिस पुख्ता बंदोबश्तों के बावजूद रातभर बेकाबू रफ्तार में गाडिय़ां दौड़ाते घूम रहे लोगों की धरपकड़ नहीं की गई।
हादसे में घायल युवक की मृत्यु
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर यहां पीबीएम अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती युवक की मंगलवार अलसुबह मौत हो गई। बताया जाता है कि अनूपगढ़ निवासी नरेश पुत्र सीताराम पिछले सप्ताह अनूपगढ़ में हुए सड़क हादसे में घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में यहां पीबीएम अस्पताल रैफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दो मकानों में सेंध मार कर चोर जश्न मना गए, …तो पुलिस कहां थी?
Appeal to Mahapanchayat when denied Ministry, will depart for Delhi now…