Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : सुराना ने फल-सब्जी मण्डी का किया निरीक्षण, एक दुकान को...

बीकानेर : सुराना ने फल-सब्जी मण्डी का किया निरीक्षण, एक दुकान को किया सील

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आईएएस प्रशिक्षु एवं उपखण्ड अधिकारी बज्जू तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराना ने सोमवार को पूगल रोड स्थित फल-सब्जी थोक मण्डी का निरीक्षण करते हुए कोरोना कोविड -19 की एडवाईजरी की पालना नहीं करने पर मौके पर लोगों पर जुर्माना लगाया और उन्हें चेतावनी दी की अगर कोई भी व्यक्ति मण्डी यार्ड अथवा इसके बाहर एडवाइजरी की पालना नहीं करते हैं तो  उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुराना के नेतृत्व में कोविड-19 की एडवाइजरी की पालना के संदर्भ में मंडी यार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 की एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने बिना मास्क यार्ड में पाए गए लोगों से 200 रूपये प्रति व्यक्ति जुर्माना राशि मौके पर ही वसूल की । साथ ही यार्ड में बिना वैध पास पाए लोगों के खिलाफ भी जुर्माना वसूल करते हुए कार्यवाही की गई।

बीकानेर : पूर्व न्यास चैयरमेन रांका ने सूखे राशन की 500 किट भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मंडी यार्ड में बिना पास नहीं प्रवेश करें एवं मंडी में बिना मास्क व पास कोई पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंडी में बिना अनुज्ञापत्र पर खुदरा व्यापार करने वालों के भी कांटा जप्त कर जुर्माना लगाया। साथ ही उन्होंने मंडी के बाहर भी सब्जी विक्रेताओं द्वारा एडवाइजरी पालना सुनिश्चित नहीं करने पर कार्रवाई की तथा एक दुकान को लॉक कर, सील किया जाकर जुर्माना राशि वसूली।

बीकानेर : आपदा से निपटने में आमजन का सहयोग जरूरी- आईजी जोश मोहन

इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान मंडी समिति सचिव सीएल स्वामी, नयाशहर थाना के इंस्पेक्टर जगजीत सिंह आदि भी साथ रहे। स्वामी ने बताया कि सोमवार को कुल 6300 की जुर्माना राशि वसूल की गई तथा गत सप्ताह में बिना मास्क लगाने के विभिन्न अन्य प्रकरणों में कुल 21000 रूपये की राशि जुर्माना स्वरूप वसूल कर राजकोष में जमा करवाई गई। उन्होंने ने बताया कि कोरोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के चिकित्सीय मानकों की पूरी पालना करवाई जा रही है।

राज्यकर विभाग की टीम ने तंबाकू उत्पादों का स्टॉक किया सीज , कारोबारी के गोदाम व प्रतिष्ठान….

जो इसकी पालना नहीं करते हैं,उनपर जुर्माना लगाया जा रहा है। मण्डी में हेडवास, सैनिटाइजेशन, मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सख्ती  से करवाई जा रही है।  उन्होंने मण्डी पहुंचने वालों से कहा कि  वे  सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में अपनी सहभागिता और जिम्मेदारी समझे और बिना मास्क व  पास के मंडी में प्रवेश नहीं करें।

बीकानेर : आईसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स कारोबारी बोले….. हमारी भी सुनो सरकार

बीकानेर : पालनहार योजना के लाभार्थियों को 2.99 करोड़ रूपए का भुगतान

नत्थू महाराज ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलक्‍टर को सौंपे चेक

राजस्‍थान में 15 मई से शुरू होगा गर्मी का “लॉकडाउन”!

आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री की पहली, पास की नई व्यवस्था लागू होगी

राजस्‍थान में कोरोना की मॉर्निंग रिपोर्ट में 84 नए पॉजीटिव केस, उदयपुर में सबसे ज्‍यादा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular