Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : पालनहार योजना के लाभार्थियों को 2.99 करोड़ रूपए का भुगतान

बीकानेर : पालनहार योजना के लाभार्थियों को 2.99 करोड़ रूपए का भुगतान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में जिले में 3922 पालनहारों के 8659 बच्चे लाभान्वित हो रहे है। पात्र लाभार्थियों के आवेदनों की स्वीकृतियां जारी कर भुगतान के निर्देश प्राप्त होने पर समस्त स्वीकृत आवेदनकर्ताओं के 2 करोड़ 99 लाख रूपए भिजवाए गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि विभाग की पालनहार योजनान्तर्गत जिला एवं ब्लाॅक स्तर से समस्त ब्लाॅक के बिल उपकोषालय भेजकर पारित कराने का कार्य किया गया है। पालनहार योजना के तहत बीकानेर ब्लाॅक में 81.66 लाख रूपए, श्रीडूंगरगढ ब्लाॅक मे 46.22 लाख रूपए, नोखा ब्लाॅक में 49.34 लाख रूपए, पांचू ब्लाॅक में 38.55 लाख रूपए, कोलायत ब्लाॅक में 18.23 लाख रूपए, लूणकरनसर ब्लाॅक में 47.11 लाख रूपए एवं खाजूूूवाला ब्लाॅक में 18.49 लाख रूपए का भुगतान किया गया।

नत्थू महाराज ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलक्‍टर को सौंपे चेक

पंवार ने बताया कि पालनहार योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रातः 09.30 से सांय 0़़6 बजे तक कार्यालय के दूरभाष नंबर पर अपना जनआधार या भामाशाह कार्ड नम्बर बताकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार पालनहार योजनान्तर्गत माह मार्च 2020 का कुल रू. 2 करोड 35 लाख का भुगतान लाभार्थियो के बैक खातों में किया जा चुका है।

राजस्‍थान में 15 मई से शुरू होगा गर्मी का “लॉकडाउन”!

आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री की पहली, पास की नई व्यवस्था लागू होगी

राजस्‍थान में कोरोना की मॉर्निंग रिपोर्ट में 84 नए पॉजीटिव केस, उदयपुर में सबसे ज्‍यादा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular