Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : पूर्व न्यास चैयरमेन रांका ने सूखे राशन की 500 किट...

बीकानेर : पूर्व न्यास चैयरमेन रांका ने सूखे राशन की 500 किट भाजपा महिला मोर्चा को सौंपी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोमवार को 500 राशन किट वितरित की गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्षा मधुरिमा सिंह को सूखे राशन की पांच सौ किट नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने सौंपे।

महिला मोर्चा अध्यक्षा मधुरिमा सिंह ने बताया कि पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा दी गई राशन किट जरुरतमंदों को वितरित की जाएगी तथा इस सम्बन्ध में महिला कार्यकर्ताओं से सूची भी प्राप्त कर ली गई है। इस दौरान आरती आचार्य, सुषमा बिस्सा, सुमन शेखावत, विधा देवी, निर्मला खत्री, अनुराधा आचार्य, वैशाली उबा, सुनीता किराडू, पूर्व  पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, मोहम्मद ताहिर, रमेश भाटी, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, पवन सुथार, टेकचन्द यादव, शम्भू गहलोत आदि उपस्थित रहे।

बीकानेर : आपदा से निपटने में आमजन का सहयोग जरूरी- आईजी जोश मोहन

जारी है निराश्रित गौवंश को सब्जियां खिलाने का क्रम
सोमवार को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निराश्रित गौवंश को 1500 किलो हरी सब्जियां खिलाई गई। ट्रस्ट के रमेश भाटी ने बताया कि आज विशेष रूप स घीया, टमाटर, काकड़ी, तोरू, खरबूजा, पैठा, अंगूर तथा करेला आदि सब्जियां काट कर खिलाई गई।  भाटी ने बताया कि सुबह व शाम दोनों समय कुल 40 किलो आटे की रोटियां बना कर श्वानों को खिलाई गई। ज्ञात रहे रांका ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंदों को 900 पैकेट भोजन के प्रशासन के माध्यम से वितरण लगातार जारी है।

राज्यकर विभाग की टीम ने तंबाकू उत्पादों का स्टॉक किया सीज , कारोबारी के गोदाम व प्रतिष्ठान….

बीकानेर : आईसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स कारोबारी बोले….. हमारी भी सुनो सरकार

बीकानेर : पालनहार योजना के लाभार्थियों को 2.99 करोड़ रूपए का भुगतान

नत्थू महाराज ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलक्‍टर को सौंपे चेक

राजस्‍थान में 15 मई से शुरू होगा गर्मी का “लॉकडाउन”!

आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री की पहली, पास की नई व्यवस्था लागू होगी

राजस्‍थान में कोरोना की मॉर्निंग रिपोर्ट में 84 नए पॉजीटिव केस, उदयपुर में सबसे ज्‍यादा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular