Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : डीजे की धुनों पर झूमे छात्र, एमजीएसयू के इतिहास विभाग...

बीकानेर : डीजे की धुनों पर झूमे छात्र, एमजीएसयू के इतिहास विभाग की फ्रेशर्र पार्टी…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com एमजीएसयू के इतिहास विभाग में स्नातकोत्तर के नवागंतुक छात्रों के के लिए फ्रेशर्र पार्टी आयोजित आयोजित की गई।

छात्रों के स्वागत में सीनियर छात्र छात्राओं की ओर से आयेजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया। गीतों की प्रस्ततियां दी। विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने छात्र छात्राओं को एकजुट रहकर विभाग के आयोजनों में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित होने की बात कही।

समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया सीनियर छात्रों ने सत्र के नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कर्यक्रम हुआ। इसमें नृत्य प्रस्तुतियां, नाट्य, गायन, चुटकुले, कविताएं आदि की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों ने कैटवॉक कर अपना अपना परिचय मंच से दिया जिसमें विजेता के रूप में मिस फ्रेशर का खिताब स्नातकोत्तर आर्कियोलॉजी की सुमन को दिया गया तो वहीं, मिस्टर फ्रेशर स्नातकोत्तर इतिहास के मनमोहन सुथार को बनाया गया।

सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्र छात्राओं के साथ कई प्रकार के मनोरंजक खेल-खेले इसके अंत में विजेता घोषित किए गए। इतिहास विभाग के अतिथि संकाय सदस्य सुनीता स्वामी, सुधीर छींपा, पवन रावत जसप्रीत सिंह, डॉ.मुकेश हर्ष आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन अमित, पवन और भवानी ने किया गया। आयोजन को सफल बनाने में देवांशी सिंह, मनराज भाटी, लोकेंद्र सिंह, पदम सिंह, अक्षय व्यास, हरीश चौधरी आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular