बीकानेर abhayindia.com जिले के राजकीय ऑफिसों में कामकाज ठप्प है, वजह यह हेै कि ज्यादात्तर अफसर और कार्मिक अपनी छुट्टियों का कोटा करने में लगे हुए है। जानकारी के अनुसार जिले में फिलहाल तीन दर्जन से ज्यादा अफसर और बड़ी तादाद में राजकीय कार्मिक अवकाश पर चल रहे है।
इससे किसी भी राजकीय दफ्तर में कामकाज नहीं हो पा रहा है। जबकि बीते महिने निकाय चुनावों की आचार संहिता के कारण कामकाज अटका हुआ था। सीएमएचओं ऑफिस, जिला आबकारी कार्यालय, सिक्षेवि, इगानंप,रसद कार्यालय, क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय समेत ज्यादात्तर राजकीय महकमों के अधिकारी-कर्मचारी सालभर की शेष रहीं सीएल को खपाने में लगे हैं। इससे ज्यादातर कार्यालयों में सूनापन पसरा नजर आ रहा है।