








कलाकारों ने किया वाद्य यंत्रों का पूजन, रम्मतों का पूर्वाभ्यास शुरू, ठाकुरजी को लगाया गुलाल…
बीकानेर abhayindia.com आई झूमकर बसंत, आज रंग लो दिलों को आई आई बसंत की बहार…बसंतोत्सव का स्वागत कुछ इस तरह से शनिवार को किया गया।

-बिस्सा चौक में शुरू हुआ रम्मत का पूर्वाभ्यास।
शहर में बसंत बहार की धूम रही। संगीत कला जगत के लोगों ने परम्परा के अनुसार अपने वाद्य यंत्रों का पूजन किया। तो विद्या की देवी मां सरस्वती के मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई। देवी प्रतिमा का पीले वस्त्रों से शृंगारित किया गया। रेवडिय़ों का प्रसाद विततिर किया गया। चंग धमाल का आगाज हुआ।
वहीं होलाष्टक के मौके पर मंचित होने वाली लोक नाट्य विधा रम्मतों के पूर्वाभ्यास से भी शनिवार से शुरू हुए। पुष्टिमार्गी वैष्णो मंदिर में ठाकुरजी बसंत पंचमी से ही एक चुटकी गुलाल से होली के रंग में रगने लगे हैं, यह क्रम धुलंड़ी तक चलेगा। होलाष्टक लगने के साथ ही गुलाल की मात्रा बढ़ जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में वागदेवी का पूजन किया गया।
हुई मां शारदे की वंदना…

-लालगढ़ स्थित स्वाश्रयी महिला सेवा संघ में पूजन।
राजस्थान (स्वाश्रयी महिला सेवा संघ) की ओर से लालगढ़ स्थित कार्यालय में बसंत पंचमी मनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। सेवा की महामंत्री आशा नैनवाल व किरण गौड (किशोर न्याय बोर्ड सदस्य) व आगेवान बहने (संतोष बेन व अन्नपूर्णा बेन) शामिल हुई। सदस्यों ने बसंतोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला।
एमजीएसयू में हुआ पूजन…

-एमजीएसयू में सरस्वती पूजन करते हुए।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। कुलपति प्रो.विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में मां सरस्वती का मंदिर बनवाकर मूर्ति विराजित करने की घोषणा की।
इस पुनीत अवसर पर विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के सामने नवनिर्मित पार्क में पीपल के वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहुजा, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, उप कुलसचिव डॉ.बि_ल बिस्सा, डॉ.गौतम कुमार मेघवंशी, डॉ.प्रभुदान चारण, डा. प्रगति सोबती, डॉ.सन्तोष कंवर शेखावत, बागवानी विशेषज्ञ डॉ.इन्द्रमोहन शर्मा मौजूद रहे।
मंदिरों में रही धूम…
शहर में वागदेवी मंदिरों में पूजा-उत्सव की धूम रही। स्टेशन रोड स्थित नागरी भंडार में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शृंगार किया गया। नत्थूसर गेट बाहर जीया भवन परिसर के मां सरस्वती मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आरती हुई।
डागा चौक स्थित मोतीलाल रंगा संगीत कला मंदिर में वाद्य यंत्रों के पूजन के बाद शास्त्रीय गायक पंडित नारायण दास रंगा ने बसंत राग पर आधारित ख्याल की प्रस्तुतियां दी। कला मंदिर में संगीत प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों ने शास्त्रीय गायन पेश किया।





