बीकानेर abhayindia.com बज्जू खालसा में खेल मैदान बनेगा। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उपनिवेशन तहसील गजनेर मुख्यालय कोलायत के ग्राम बज्जू खालसा के खसरा नम्बर 344 में तादादी 40 बीघा बारानी राजकीय भूमि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 के तहत राजकीय सार्वजनिक स्टेडियम के लिए आवंटन की है।
भाटी ने बताया कि बज्जू में खेल स्टेडियम के लिए 40 बीघा भूमि आवंटन के आदेश हुए हैं। लंबे समय से क्षेत्र के युवाओं की ओर से इसकी मांग की जा रही थी।
इसके निर्माण होने से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा। स्टेडियम के लिए भूमि आवंटित होने पर बज्जू क्षेत्र के निवासियों ने अपने विधायक एवम ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार जताया है।