







बीकानेर abhayindia.com लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर ग्राहकों लिए स्पेशल मिठाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।
संक्रांति पर्व को लेकर स्पेशल गिफ्ट आइटम है। इसमें अलग-अलग किस्म की गज्जक है। साथ ही ग्राहकों के लिए स्पेशल घेवर, केशर फिनी , रबड़ी घेवर, पनीर घेवर मेथी लड्डू ,गौंद के लडडू सौंठ के लड्डू के साथ ही देसी घी से निर्मित गजक, रेवड़ी, तिल के लड्डू सहित सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी व विभिन्न वैरायटी में उपलब्ध है।
निदेशक योगेश रावत ने बताया की खाओ सा ब्रांड के स्पेशल पनीर भुजिया भी उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर स्पेशल स्वीट्स के गिफ्ट पैक खास है।



