Tuesday, April 22, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर एसपी प्रीति ने कहा- अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं, ऐसे...

बीकानेर एसपी प्रीति ने कहा- अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं, ऐसे करवा सकते हैं कार्यवाही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की नई पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रीति चंद्रा ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। इसके बाद उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन को अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है। यदि आप सामने नहीं आना चाहते तो गोपनीय सूचना के माध्‍यम से मुझे मामले की जानकारी दे सकते हैं।

एसपी चंद्रा ने यह बात बीकानेर में अपराध के बढते मामले और व्‍यापारियों के अलावा आमजन में डर व्‍याप्‍त होने के सवाल पर कही। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने भीलवाडा में भी इसी तर्ज पर काम किया तो उसके अच्‍छे नतीजे देखने को मिले।

Preeti Chandra SP Bikaner
Preeti Chandra SP Bikaner

बीकानेर में हाल में हुए संगीन अपराधों के सवाल पर एसपी चंद्रा ने कहा कि सामान्‍यत: क्राइम होते है, लेकिन उस पर नियंत्रण पाना प्राथमिकता होती है। समाज में अपराध है, इसीलिए पुलिस है। पुलिस अपने काम में कोई कमी बाकी नहीं रहेगी। हम आमजन में पुलिस के प्रति विश्‍वास पैदा करते हुए अपराधियों में भय पैदा करेंगे।

Preeti chandra Bikaner SP
Preeti chandra Bikaner SP

बीकानेर सीमावर्ती एरिया होने से यहां तस्‍करी की चुनौती होने के सवाल पर एसपी चंद्रा ने कहा कि इसके लिए रूट देखें जाएंगे और तस्‍करी पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

प्रीति चंद्रा होंगी बीकानेर की एसपी, इसलिए कहा जाता है “लेडी सिंघम…”

एसीबी बीकानेर टीम ने एक साल में 16 भ्रष्‍ट कारिंदों को दबोचा, इनमें चार आरोपी…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular