Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरएसीबी बीकानेर टीम ने एक साल में 16 भ्रष्‍ट कारिंदों को दबोचा,...

एसीबी बीकानेर टीम ने एक साल में 16 भ्रष्‍ट कारिंदों को दबोचा, इनमें चार आरोपी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (सुरेश बोड़ा) Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की बीकानेर टीम ने बीते वर्ष 2020 में ट्रेप की 16 कार्यवाहियों को अंजाम दिया। रिश्‍वत लेते दबोचे गए कुल 16 आरोपियों में से 4 वरिष्‍ठ राजपत्रित अधिकारी भी शामिल थे।

एसीबी के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि एसीबी के महानिदेशक बी.एल. सोनी की देखरेख में अतिरिक्‍त महानिदेशक दिनेश एम.एन. और उप महानिरीक्षक डॉ. विष्‍णुकांत के निर्देशन में इन कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया।

एएसपी पूनिया ने बताया कि वर्ष 2020 में एसीबी टीम ने शिक्षा निदेशालय में विधि परामर्शी स्‍तर के अधिकारी को 30 हजार रुपए की रिश्‍वत राशि लौटाते हुए पकडा था। भ्रष्‍ट अधिकारी द्वारा रिश्‍वत लौटाते हुए पकडे जाने की यह संभाग में पहली कार्यवाही थी।

पूनिया ने बताया कि इसके अलावा भ्रष्‍टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम में सुपर टाइम स्‍केल स्‍तर के रिटायर्ड आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार व उसके दलाल को पांच लाख रुपए की रिश्‍वत के साथ बाडमेर जाकर ट्रेप कर भूमि आवंटर प्रकरणों में भ्रष्‍टाचार को उजागर कर किसानों को राहत प्रदान की गई। इस कार्यवाही के फलस्‍वरूप भ्रष्‍ट आरएएस अधिकारी की उसके ठिकानों जयपुर, जोधपुर, जालौर, बाडमेर में तलाशी के दौरान अवैध संपति का खुलासा किया गया। साथ ही 23.30 लाख रुपए बरामद भी किए गए।

एएसपी पूनिया ने बताया कि इसके अलावा ब्‍यूरो टीम द्वारा श्रम विभाग, राजस्‍व विभाग, आईजीएनपी, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग व परिवहन विभाग में भी भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

टोल फ्री नंबर 1064 किया जारी…

एएसपी पूनिया ने बताया कि वर्ष 2020 में ब्‍यूरो मुख्‍यालय द्वारा एक टोल फ्री नंबर 1064 जारी किया गया था जिसकाा भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कार्यवाहियों में अहम योगदान रहा। कई लोग किसी झिझक अथवा अपनी किसी समस्‍या के कारण ब्‍यूरो कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराने में परेशानी महसूस करते थे, उनके द्वारा इस टोल फ्री नंबर के माध्‍यम से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई तथा उनकी सूचना पर ब्‍यूरो के उच्‍च स्‍तर के अधिकारियों द्वारा उचित मॉनिटरिंग कर कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया। पूनिया ने बताया कि टोल फ्री नंबर के अलावा भ्रष्‍टाचार के खिलाफ 0151-2203311 पर भी सूचना दी जा सकती है।

By- Suresh Bora

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular