







बीकानेर abhayindia.com राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की प्रदेश इकाई के कन्वीनर पद पर बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द मिढ्ढा को मनोनीत किया गया है।
रविवार को होटल सागर में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा (पंजीकृत) के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने पदाधिकारियों की मौजूदगी में मिढ्ढा को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अरविन्द मिढ्ढा ने कहा कि प्रदेश में सभी पंजाबी समाज को एकजुटता करना उनकी प्राथमिकता रहेगा।
उन्होंने कहा कि देश में पंजाबी समाज की संख्या के लोग ज्यादा है, इसके बावजूद एकजुटता नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठित होना जरूरी है। उन्होंने कि वे जल्द ही प्रदेश की कार्यकारिणी बनाएंगे। ताकि सभी का सहयोग किया जा सके, उन्होंने साफतौर पर कहा कि समाज की एकजुटता और संगठन के बिना तो सरकार भी नहीं सुनती।
राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र जुनेजा ने कहा कि बिना आरक्षण समर्थन के पंजाबी समाज आगे बढ़ा है। लेकिन उन्हें राजनीतिक भागीदारी कम ही मिली है संभाग मुख्यालय पर मिढ्ढा की नियुक्ति से महासभा के कार्यों को ओर गति मिलेगी। सदैव अपने हक के लिए लड़ाई लडऩे वाला पंजाबी समुदाय शुरू से लेकर अब तक काफी संघर्ष कर चुका है। देशभर में पंजाबी समाज की मजबूत पकड़ होने के बावजूद भी राजनीतिक स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है।
एकजुटता के साथ अपनी मांग राजनैतिक दलों के समक्ष रखी गई है। भविष्य में राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों में से 1 सीट पंजाबी समाज से जुड़े व्यक्ति को मिले इसके लिए वे कांग्रेस और भाजपा के उच्च नेताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी महासभा की मांग पर राजस्थान सरकार ने महासभा से जुड़े राजीव अरोड़ा को राजनीतिक नियुक्तियों में अहम् पद दिया है। इसके लिए सीएम का अभार।
इस मौके पर श्रीगंगानगर से अंकुर मिगलानी, सतीश कुमार, अरुण छाबड़ा, ओमप्रकाश झा, प्रेमप्रकाश खत्री, भरत सचदेवा, रमेश कुमार, गोविंद सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।



