








बीकानेर Abhayindia.com दीपावली पर हर कोई अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी से पर्व मनाता है। लेकिन इसके लिए बीएसएफ, सेना के जवान अपनी ड्यूटी निभाते हैं, ताकि देश की आम जनता हर त्योहार खुशी से मना सके। फिर होली हो या दिवाली, बीएसएफ के जवान तो सीमा पर ही मुस्तैद है। ऐसे जवानों को त्योहार पर घर सरीख खुशी का खुशी का माहौल मिले इसी उद्देश्य से जयपुर से स्कूटी पर सफर कर बइक राइडर राज कुमावत जिले की सांचु पोस्ट पहुंचे। उन्होंने बीएसएफ के जवानों को
मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया। बीकानेर पहुंचने पर राज ने बताया की वह बीते पांच साल से लगातार सेना के जवानो के लिए राइड कर त्योहारों पर उनसे खुशियां साझा करते है।
राइडर राज के अनुसार लोग सीमाओं पर जाकर केवल सेल्फी नहीं खींचे, बल्कि हमारे लिए हर समय सीमा पर तैनात रहने वाले जवानो के मन की बात को भी समझे।





