बीकानेर abhayindia.com नगर निगम के आयुक्त और नगर विकास न्यास के सचिव अब सप्ताह में एक दिन संयुक्त भ्रमण करेंगे और मौके पर जाकर समस्याओं का जायजा लेने के बाद निस्तारण की रणनीति बनाकर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करवाएंगे।
कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि संयुक्त व समन्वित प्रयासों से ही शहर में सफाई, सड़कें, नाला निर्माण सहित विभिन्न कार्य सुचारू रूप से संपादित करवाए जा सकते हैं। उन्होंने ने आयुक्त निगम को निर्देश दिए कि शहर में जहां भी चारा बेचने वाले गाड़े लगा रहे हैं उन्हें पुलिस थानों से पाबंद करवाया जाए।
पब्लिक पार्क में बनेंगे स्मार्ट शौचालय
जिला कलक्टर ने पब्लिक पार्क में स्मार्ट शौचालय निर्माण का निर्देश देते हुए कहा कि शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों, पीबीएम सहित सभी आवश्यकता वाले स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए। इसके लिए उन्होंने उप निदेशक सूचना और जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष और निगम के एक अन्य अधिकारी को मिलकर ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर शीघ्रातिशीघ्र सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेरिटेज वॉक को गूगल मैप पर अंकित करवाने तथा ऐतिहासिक महत्व की विभिन्न दुकानों को गूगल मैप पर पॉपअप करने के लिए पर्यटन विभाग तथा सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने ने शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर सफाई और सौंदर्यीकरण के काम शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।
… तो लगेगा 5100 रुपए का जुर्माना
कलक्टर ने बताया कि शहर में सार्वजनिक सम्पति को विरूपित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सार्वजनिक संपत्ति विरूपण एक्ट के तहत किसी भी व्यक्ति या संस्थान का बैनर, बोर्ड या पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर लगा पाया गया तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने नगर विकास न्यास को शहर की मुख्य सड़कों, डिवाइडर आदि पर उगने वाले कीकर बबूल आदि को हटवाने के लिए एक सिस्टम डिवेलप करने के निर्देश दिए ताकि इनकी नियमित रूप से सफाई करवाई जा सके। उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले के सभी जीएलआर और एसएलआर की सफाई के संबंध में जांच करवाने तथा बंद पड़े ट्यूबवैल को चालू करवाने के निर्देश दिए।
कोरोना वायरस पर जारी करें एडवाइजरी
जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में लक्ष्ण, बचाव की सही जानकारी लोगों तक पहुंचे ताकि आमजन पैनिक ना हो। उन्होंने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के संबंध में जिले की सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिलवाने के लिए भी निर्देशित किया।
अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक लगाएं प्रवेश निषेध का बोर्ड
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीकी क्षेत्रों में जहां जाना निषेध है वहां पर प्रवेश निषेध के बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बोर्ड लगाए जाने से जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए आसानी होगी और उन्हें अनावश्यक रूप से किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बीकानेर : कलक्टर ने प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर अफसरों को थमाए नोटिस