Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर के गायक विशाल राव सिंगिंग कम्पीटीशन "फ़्लूटीन होमस्टार्स" के टॉप-15 में...

बीकानेर के गायक विशाल राव सिंगिंग कम्पीटीशन “फ़्लूटीन होमस्टार्स” के टॉप-15 में चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के लाडले और चहेते गायक विशाल राव का चयन “फ़्लूटीन” द्वारा आयोजित सिंगिंग कम्पटीशन “फ़्लूटीन होमस्टार्स ” के टॉप 15 में हो गया है जो कि एक इंडिया स्तर का डिजिटल सिंगिंग कम्पटीशन है। और इसके जज, और मेंटर है “तारे गिन गिन” और “दिल देना दिल लेना सौदा खरा खरा सॉन्ग फेम “सुखबीर सिंह” हैं।

“डायरेक्टर” और “सीईओ ” – पीटीसी नेटवर्क – “राजी एम शिंदे” और म्यूजिक कम्पोज़र ” सोहेल सेन है।  विशाल राव राजस्थान से एक मात्र सिंगर हैं जो इसके लिए चयनित किये गए हैं। अब विशाल राव को फाइनलस में जाने के लिए आप सब लोगों के समर्थन की जरूरत है।

बीकानेर : फड़बाजार के व्‍यापारियों ने मंत्री डॉ. कल्‍ला को बताई समस्‍याएं, मिला आश्‍वासन…

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka
विशाल राव को वोट करने के लिए टाइप करें  bit.ly/vishalrao औऱ विजिट करें www.flutin.com/homestars  विशाल को ज्यादा से ज्यादा वोट करें जिससे वो बीकानेर और पूरे राजस्थान का नाम इंडिया स्तर पर रोशन कर सके। याद रहे वोटिंग 31 मई रात 12 बजे तक ही मान्य होगी।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular