बीकानेर abhayindia.com सैंट्रल जेल बीकानेर में बंदियों को मिली रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं के साथ जेल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये पुख्ता बंदोबश्तों का जायजा लेने के लिये गुरूवार सुबह जेल पहुंचे जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने बंदियों की समस्याएं भी सुनी।
न्यायाधीश ने जेल में कैद महिलाओं और उनके बच्चों की कोरोना जांच भी कराई तथा समूचे जेल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर कारागार प्रशासकों ने उन्हे बताया कि कारागार में कोविड-19 की एडवाइजरी की पुख्ता रूप से पालना की जा रही है।
बीकानेर : संक्रमण खतरे के बीच दिख रही लापरवाही की झलक
न्यायाधीश ने जेल प्रशासन अफसरों को निर्देश दिये कि कोरोना से बचाव के लिये इंतजामों की लगातार निगरानी होनी चाहिए। इस दौरान जेल उप अधीक्षक जेलर अल्लादीन खां, नवाब खां, महिला जेलर शकुन्तला, प्रहरी कन्हैया लाल व निजी सचिव अहमद अली मौजूद रहें।