Saturday, April 27, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : लू के अलर्ट के बीच अच्‍छी खबर, 3 में दिन...

राजस्‍थान : लू के अलर्ट के बीच अच्‍छी खबर, 3 में दिन में आ जाएगा मानसून!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से जारी लू के अलर्ट के बीच आज एक राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 21 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना जता दी है। बहरहाल, समूचा प्रदेश प्रचंड गर्मी झेल रहा हे।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून अभी कांडला, अहमदाबाद, इंदौर, खजुराहो, फतेहपुर और बहराइच से होकर गुजर रहा है। गुजरात का अहमदाबाद दक्षिण राजस्थान से बेहद कम दूरी पर स्थित है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि मानसून जल्द ही राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा।

इधर, विभाग के अनुसार, प्रदेश को लू से फिलहाल कोई राहत की संभावना नहीं है। बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जोधपुर, जालौर, पाली, पिलानी, कोटा, झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सबसे अच्‍छी खबर : राजस्‍थान में रिकॉर्ड 505 मरीज हुए ठीक, 477 डिस्‍चार्ज…

जयपुर। राजस्‍थान में कोरोना के बढते संक्रमण के बीच बुधवार को अच्‍छी खबर सामने आई है। आज एक ही दिन में 505 मरीज कोरोना की बीमारी से रिकवर हुए है। वहीं, 477 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद प्रदेश के विभिन्‍न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। है।

आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कुल 326 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, प्रदेश में कोरोना से 5 मौत भी दर्ज की गई।

जयपुर में 60, धौलपुर में 55, जोधपुर में 35, पाली में 34, अजमेर में 6, अलवर में 2, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 29, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 8, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 17, दौसा में 2, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 5, हनुमानगढ़ मे 2, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 15, जोधपुर मे 35, करौली में 1, कोटा में 1, नागौर में 16, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 4, सिरोही में 3, उदयपुर में 5 तथा दूसरे राज्य से आकर उपचार कराने वाले 3 मरीजों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना से घबराना नहीं, राजस्‍थान में अब तक 10 हजार से ज्‍यादा संक्रमित हुए ठीक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular