बीकानेर abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक के पद पर नवनियुक्त सौरभ स्वामी ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर को निजी स्कूलों से ऊंचा लाना है।
इसके लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन में बढ़ोतरी रहे। फिलहाल सबसे अहम है कि बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम बेहतर हो, इस पर गंभीरता के साथ कार्य किया जाएगा। ताकि उन्नत परिणाम सामने आए।
बीकानेर : कांग्रेसी महिलाओं ने किया रसोई गैस कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध
इसके अलावा शिक्षकों की जो भी लंबित समस्याएं होंगी उसका निस्तारण जल्द कराया जाएगा। शिक्षा में गुणवत्ता रहे इसकी कोशिश रहेगी। शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या प्रतिनियुक्तियों पर लगे शिक्षकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यालय से इस संदर्भ में वार्ता की जाएगी, पहले पूरी तरह से मामलों को समझेंगे व प्रक्रिया की जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा में नवाचार बच्चों के लिए फायदेमंद है। पढ़ाई के साथ-साथ नवाचार भी जरूरी है।