Saturday, April 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : सीए में सफल हुए विद्यार्थियों का आरएसवी ने किया सम्मान...

बीकानेर : सीए में सफल हुए विद्यार्थियों का आरएसवी ने किया सम्मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल ने उन पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया जो इस वर्ष सीए बने हैं। जिन्होंने सीए फाउंडेशन में सफलता प्राप्त की है। इनमें 6 विद्यार्थियों और 11 उन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जो सीए बने हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता सीए राकेश जाखड़ ने विद्यार्थियों के इन सफल प्रयासों की सराहना की। आरएसवी ने वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों की एक विशिष्ट पहचान बनाने के लिए भी उन्होंने सराहना की। आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने बजट एनालिसिस में भाग लेने वाले विद्यालय के 19 विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया। विद्यालय के वाणिज्य वर्ग के कक्षा 11 वी व 12 वी के विद्यार्थियों को उनके कैरियर के संबंध में सीए पुनीत बंसल और सीए प्रतिभा अग्रवाल ने विस्तार से बताया।

आपने बताया कि वाणिज्य वर्ग मैं विद्यार्थियों हेतु अपने कॅरियर में सफलता प्राप्त करने की अपार संभावना है। सीए बनकर विद्यार्थी किस प्रकार से अपने कैरियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं इस पर भी विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। स्मृति चिन्ह सीईओ आदित्य स्वामी ने प्रदान किए।

संचालन डॉक्टर पुनीत चोपड़ा ने किया। पूर्व सफल विद्यार्थियों को सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने विद्यालय में नवाचारों से परिचित करवाया, उनकी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षाओं में विजिट करवाया तो विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने शुभकामनाएं प्रदान की। कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को इन सभी से प्रेरणा लेने के लिए प्ररित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular