





बीकानेर abhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिहवन निगम की ओर से जयपुर से दिल्ली के बीच में 13 जुलाई से 95 बसें चलाई जाएगी। इसमें दिल्ली के लिए 45 नई व हरियाणा के लिए चल रही 50 बसें को दिल्ली तक संचालित किया जाएगा। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन के अनुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान से दिल्ली के लिए 45 नई बसें व हरियाणा के लिए चल रही 50 बसों को 13 जुलाई से दिल्ली तक चलाया जाएगा।
बीकानेर से दो बसें
जयपुर से चलने वाली 95 बसों में बीकानेर से दो बसें दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। रोडवेज बीकानेर आगार के यातायात प्रबंधक नखतसिंह ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली के लिए पहली बस सुबह 7:45 बजे चलाई जाएगी, यह राजगढ़, सरदारशहर होते हुए जाएगी। वहीं दूसरी बस सुबह 8:45 बजे चलाई जाएगी, जो अर्जुनसर, पल्लू, नोहर-भादरा होते हुए दिल्ली जाएगी।
इन मार्गों पर चलेगी
जयपुर-दिल्ली (एक्सप्रेस ) जयपुर-दिल्ली(डीलक्स), बीकानेर-दिल्ली, कोटा-दिल्ली, अनूपगढ़ -दिल्ली, हनुमानगढ़-दिल्ली, गंगानगर-दिल्ली, श्रीमाधोपुर-दिल्ली, झुंझुनू-दिल्ली, चूरू -दिल्ली, भरतपुर-दिल्ली, तिजारा-दिल्ली, अलवर-दिल्ली, हिंडोन-दिल्ली एवं अजमेर-दिल्ली प्रमुख मार्गों पर संचालित की जाएगी।
परिचालकों को थर्मलगन
लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इन बसों के परिचालकों को थर्मलगन उपलब्ध कराई गई है। यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की वेबसाईट पर कर सकते हैं।
5 प्रतिशत प्रोत्साहन
ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बस में स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक यात्री नहीं बिठाएंगे, थर्मल स्क्रेनिंग के उपरान्त बस स्टैण्ड में प्रवेश देने इन शर्तों को पूर्ण सख्ती से लागू किया जाएगा।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





