बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा सावे में रमक झमक संस्थान की ओर से सेवा कार्यों में भागीदारी निभाने वाले लोगों का गुरुवार को सम्मान किया गया।
इसमें साफा-पाग के लिए नवीन बोड़ा,दिलीप रंगा,हरीश किराड़ू, दीपसिह राजपूत,मंच सजावट के लिए किशन शर्मा, पार्लर एवं दुल्हन श्रृंगार के लिए इन्दु वर्मा, काव्य धारा के लिए जुगल पुरोहित,संजय आचार्य वरुण,डॉ कृष्णा आचार्य, मेहंदी के लिए जय शंकर खत्री, बड-पापड़ के लिए प्रीति ओझा,गिफ्ट के लिए भुवनेश व कानू चूरा,पण्डितों की सेवा के लिए डॉ गोपाल भादाणी, धर्मसागर ओझा व आशीष भादाणी, नई करेंसी के लिए एसबीआई के अरुण आचार्य, बैंक ऑफ बड़ौदा के कौशल सोनी,गीत गायन संकलन के लिए रामकंवरी ओझा को शॉल, श्रीफल,माला व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए।
यह सम्मान पुलिस उपाधीक्षक मुकेश आचार्य, डॉ.सोमनारायण पुरोहित, श्याम लाल उपाध्याय व रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ने प्रदान किए। अध्यक्षता रतना महाराज ने की। सुशील किराड़ू ने स्वागत भाषण दिया।