




बीकानेर abhayindia.com जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन की मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक राजस्व अपील अधिकारी पुष्पा सत्यानी को नियुक्त किया हैं। पर्यवेक्षक का लाईजनिक आॅफिसर नायब तहसीलदार जयप्रकाश पुरोहित को नियुक्त किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने बताया कि मतगणना पर्यवेक्षक के मोबाइल नम्बर 9829062471 है। उन्होंने लाईजनिक ऑफीसर को निर्देश दिए कि मतगणना से संबंधित सूचना रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त कर, पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराएंगे।
बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में मेहता ने सीमान्त क्षेत्र के कार्यों की प्रगति को नाकाफी बताया और निर्देश दिए पानी, बिजली आर सार्वजनिक निर्माण विभाग स्वीकृत कार्यांे को गति दे और जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्र जिला परिषद को भिजवाएं जाए। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत अन्वर्जेंस कार्यों की एएस/एफएस/टी एस रूर्बन सोफ्ट पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत कन्वर्जेन्स के शेेष कार्य की डीपीआर में संशोधन आवश्यक हो तो संशोधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीजीएफ के स्वीकृत कार्यों की यूसी एवं सीसी जारी करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अधीशासी अभियन्ता मनरेगा यशपाल पूनिया ने बताया कि बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को 130 लाख रूपये की, सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड बीकानेर को 100 लाख रूपये की तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. बीकानेर को 50 लाख रूपये की उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्र भेजने है। बैठक में पीडब्ल्यूडी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।





