बीकानेर abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. जी. एल. मीणा का तबादला नियुक्ति के महज 24 घंटे के अंतराल में ही यहां से जोधपुर कर दिया गया है। उनके स्थान पर जोधपुर के डॉ. शैतान सिंह राठौड को लगाया गया है।
आपको बता दें कि डॉ. मीणा अनुभवी होने के साथ-साथ पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पद पर भी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति मंगलवार को ही की गई थी। इस पद के लिए डॉ. मीणा सहित सात नामचीन चिकित्सक दावेदार थे। महज 24 घंटे में ही उनका तबादला होने की खबर को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि राजनीतिक कारणों से उनका यहां से तबादला हुआ है।
राजस्थान पुलिस : सोशल मीडिया पर वैमनस्य फैलाने के आरोप में 8 दिन में 6 गिरफ्तार
…लो बदल गया मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बरसे, कल यहां बरसेंगे