Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर : जेल भेजने से पहले अपराधी की ट्रेवल्स हिस्ट्री पता लगायेगी...

बीकानेर : जेल भेजने से पहले अपराधी की ट्रेवल्स हिस्ट्री पता लगायेगी पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जयपुर सैंट्रल जेल में बंदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट मोड में आये कारागार विभाग ने साफ तौर पर चेता दिया है कि अब न्यायिक अभिरक्षा वाले बंदियों को कोरोना जांच और डॉक्टर से क्लिन चिट मिलने के बाद जेल भेजा जाएगा।

जेल में भी उसे अलग वार्ड में रखा जाएगा। जेल के बंदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले, इसके लिए न्यायिक अभिरक्षा वाले प्रत्येक बंदी की कोरोना जांच होगी। पुलिस उसके स्वास्थ्य का डॉक्टर से सर्टिफिकेट लेगी और उसके बाद जेल में दाखिल करवाया जाएगा। जेल में नए बंदियों को अलग वार्ड में रखा जाएगा। जेल प्रशासन ने भी इसकी व्यवस्था की है।

बीकानेर : ढोला मारू होटल में बिकेगी शराब

इसके अलावा पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने वाले बंदियों की 14 दिन की हिस्ट्री का पता लगाएगी और उसकी जानकारी जेल अधीक्षक को सौंपेगी। अगर बंदी किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया तो उसे अस्पताल में रखा जाएगा। अगर वह कंटेनमेंट जोन को होगा तो उसे अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। जेलों में बंद बंदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है।

बीकानेर : कोतवाली क्षेत्र में सख्‍ती बरतने की तैयारी, सीओ सहित जाब्‍ता पहुंचा मौके पर…

जयपुर जेल में एकसाथ 116 बंदी पॉजिटिव आए भी हैं। इसे देखते हुए जेल डीजी एनआरके रेड्डी ने डीजी पुलिस, डीजी कानून-व्यवस्था और रेंज के सभी आईजी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि न्यायिक अभिरक्षा वाले बंदियों की कोरोना जांच और डॉक्टर से क्लिन चिट मिलने के बाद ही जेल भेजा जाए।

श्रमिकों के लिए कई और ट्रेनें चलाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार और रेलवे उठाए ये कदम : गृह मंत्रालय

बीकानेर : पॉजीटिव मरीजों की हिस्‍ट्री निकालने सुथारों की बड़ी गुवाड़ पहुंचे सीएमएचओ डॉ. मीणा…

बीकानेर में तीन और कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने, अब कि 56…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular